Showing posts with label प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना फ्रॉम 2024-25 अप्लाई. Show all posts
Showing posts with label प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना फ्रॉम 2024-25 अप्लाई. Show all posts

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना फ्रॉम 2024-25 अप्लाई

*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण और लोन पाने का सुनहरा मौका*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👏🏻         

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में 18 केटेगरी के कलाकार मुख्यतः दर्जी, धोबी, सुथार, सुनार, नाई, बढ़ाई, अस्त्र, औजार, मूर्ति, ताला बनाने वाले, राजमिस्त्री, मालाकार चर्मकार आदि जो भी इस योजना में आज ही सीएससी के माध्यम से पंजीयन करवाएं।
 
*योजना से जुड़ने के लाभ*
1. प्रथम बार में एक लाख तथा दूसरी बाद में दो लाख का ऋण सबसे कम ब्याज पर
*2. सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15 हजार की सब्सिडी*
3. पांच दिन की बेसिक ट्रेनिंग में प्रतिदिन 500 रुपए का भत्ता
4. पंद्रह दिन की एडवांस स्किल ट्रेनिंग में 500 रुपए प्रतिदिन का भत्ता

*योग्यता*
1. कम से कम 18 वर्ष की आयु।
2. पिछले 5 वर्षो में PMEGP स्वनिधि और मुद्रा योजना से लोन नहीं हो।
3. परिवार में कोई सरकारी सेवा में नहीं हो।
4. परिवार में केवल एक ही लाभार्थी होगा।
*आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज लाने होंगे*
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. आधार से जुड़ा फोन
4. राशन कार्ड
✨✨✨✨
*✅ विजय इन्फोटेक ✅*
*👉🏻 ऑफिस :- गढ़ी थोरियान लोधा का बाडिया रोड ब्यावर 305901👌🏻*
*✅WhatsApp 9928999882✅*